
CG: सांप के डसने से दो दिन में सगे भाई बहन सहित तीन ननिहाल बच्चों की दर्दनाक मौत
जिला:- गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
मरवाही में सांप के डसने से दो दिन में सगे भाई बहन सहित तीन ननिहाल बच्चों की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। पहले मामले में मरवाही ब्लॉक के ग्राम रटगा निवासी थानू यादव के पुत्र सागर यादव उम्र 10वर्ष का तबियत सुबह अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गयी उसको सांस लेने में दिक्कत होने के साथ साथ उसके नाक और मुंह से लार तथा झाग आ रहें थे जिसे गंभीर अवस्था में डायल 108की मदद से सीएचसी मरवाही लाया गया जहां गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल भेजा गया परंतु जिला अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरे मामले में धुम्माटोला गांव के रहने वाले तोप सिंह के आठ साल की बेटी संध्या और 11 साल का बेटा लोकेश खाना खा कर सो गए जिनकी रात लगभग 11बजे अचानक तबियत खराब होने लगी। दोनों को करैत सांप ने काटा था और एंबुलेंस के पहुंचने के पहले तथा झाड़फूंक के चक्कर में संध्या की मौत हो गयी तथा लोकेश को सीएचसी मरवाही लाया गया जिसकी गंभीर हालत को देख कर डॉक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। दोनों मामलों में तीन बच्चों की सर्पदंश से मौत होने के बाद इलाके मे मातम पसर गया है और प्रशासन से लोगों ने जहां सभी सीएचसी में एंटीस्नैक वेनम पर्याप्त मात्रा में रखने की अपील किया है तो वहीं प्रशासन ने भी सर्पदंष की स्थिति में झाड़फूंक के फेर में पड़ने की बजाय तत्काल नजदीकी अस्पताल मे पहुंचने की अपील किया है.