
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के एसडीएम कार्यालय बगीचा में आज श्री रामशिला लाल एसडीएम बगीचा के द्वारा सर्व समाज के प्रमुखों का बैठक लिया गया जिसमें सभी समाज के अध्यक्ष उपस्थित थे। सबसे पहले समाज प्रमुखों का एक-एक करके एसडीएम बगीचा को परिचय दिया गया एवं श्री रामशिला लाल एसडीएम का बगीचा नगर में पदस्थापना पर उन्हें सर्व समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। बैठक में विशेष रूप से समाज को कैसे जागरूक किया जाए इस संबंध में चर्चा की गई, समाज की समस्याओं के संबंध में एवं समाज को कैसे नियंत्रित किया जाए इस संबंध में भी चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान धर्मांतरण के संबंध में भी चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि गांव गांव या किसी व्यक्ति विशेष के घर में चंगाई सभा नहीं करना है। कोरवा समाज के अध्यक्ष से चर्चा के दौरान एसडीएम ने समझाया कि जमीन बेच कर दोहरा लाभ के चक्कर में नहीं पड़ना है। समाज के लोगों को समझाना है कि जमीन बेचना नहीं है लोगों को परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। शोषित वर्ग को स्वयं जागरुक होकर शोषक वर्ग से आगे बढ़ना है। एसडीएम ने कहा कि सामाजिक जागरुकता लाने में समाज प्रमुख का विशेष योगदान होता है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाज में नशा मुक्ति का अभियान चलाएं, एवं शासन से मिलने वाला लाभ के संबंध में समाज के हर एक व्यक्ति को बताएं की किस तरह से योजना का लाभ उठाया जा सकता है। बगीचा नगर में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में भी चर्चा किया गया एवं किस तरह से इन दुर्घटनाओं को रोका जा सके उस विषय पर भी गहन चर्चा की गई। इस बैठक में विशेष रूप से डॉक्टर सी डी बाखला क्रिश्चिन समाज, जनार्दन प्रजापति कुम्हार समाज, पप्पू सोनी सोनार समाज, जफिर चिश्ती मुस्लिम समाज, धनुर्जय यादव महाकुल समाज, एवं अन्य सभी समाज के प्रमुख उपस्थित थे।














