
बगीचा कोविड केयर सेंटर के मरीजों के लिए दिया गया इंडक्शन चूल्हा और भाप लेने की मशीन
जशपुरनगर 04 मई 2021/ रायगढ़ लोक सभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने आज बगीचा विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड केयर सेंटर के मरीजों के लिए दो इंडक्शन और 10 भाप लेने की मशीन नैबूलाइजर दी है ।इस अवसर पर बगीचा बीएमओ आर.एन दुबे, डॉ सी आर भगत , डॉ अंकिता नेहा मिंज, शंकर गुप्ता , हरिनारायण शर्मा, जितेंद्र गुप्ता ,राजू जिन्दल ,वरूण जैन, जीतू गुप्ता, जगदीश गुप्ता, ऋतिक जैन एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता थे। बगीचा बीएमओ डॉक्टर डॉ आर एन दुबे ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम कोरोना महामारी से जंग जीत सकते हैं।