
बगीचा तहसीलदार ने दिखाई मानवता…… ठेला में गुपचुप बेच रही महिला को…..

जशपुर बगीचा 19 अप्रैल 2021 – आज बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान ने हाई स्कूल चौक से होते हुए गम्हरिया कोविड केयर सेंटर जाते समय देखा कि एक महिला ठेला लगाकर गुपचुप बेच रही थी फिर तहसीलदार अविनाश चौहान ने अपनी गाड़ी रोककर ठेला में गुपचुप बेच रही महिला को गुपचुप ना बेचने की समझाइश देकर गुपचुप बेचने से मना किया, महिला द्वारा तहसीलदार साहब को अपनी परेशानी बताते हुए कहा गया कि हमारे यहां 5 परिवार हैं अगर हम गुपचुप नहीं बेचेंगे तो भूखे मर जाएंगे इस पर तहसीलदार साहब ने कहा कि आप गुपचुप भेजना बंद करिए और हम आपको तत्काल राशन की व्यवस्था करते हैं। तहसीलदार के समझा इसके बाद महिला मान गई और तहसीलदार ने तत्काल उन्हें राशन और बच्चों के लिए बिस्किट दी गई।