


जशपुर बगीचा – दिनांक 28 मार्च को पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कर्मा माता जयंती अति हर्षोल्लास से मनाया जाना था जिसके तत्वाधान में आज साहू समाज बगीचा द्वारा बगीचा के अहीन बाड़ा में भी कर्मा माता जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया । जिसमे समाज के सभी लोग सुबह से ही सपरिवार उपस्थित होकर सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । जहां माता कर्मा की आरती की गयी एवं प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का भोग लगाया गया । सभी सामाजिक परिवारों ने एकसाथ मिलकर प्रसाद ग्रहण किया इसके साथ ही सामाजिक एक जुटता के विषय मे भी चर्चा की गई । जिसमे समाज के श्री नंदलाल गुप्ता, श्री रमेश गुप्ता, श्री नीलकंठ गुप्ता, श्री परमानंद गुप्ता, अमित गुप्ता एवं समाज के सभी लोग परिवार समेत सम्मिलित हुवे।