बगीचा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर….शिविर में कुल 896 लोगों को किया गया लाभान्वित

जशपुरनगर 05 अप्रैल 2023/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा निर्देशन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 896 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और परीक्षण उपरांत निःशुल्क दवाई भी वितरण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के बीएमओ डॉ सुनील लकड़ा एवं बीपीएम सूर्य रत्न गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में बगीचा विकासखंड के महनई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के 93 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस प्रकार सुलेसा में 49, देवडॉड़ में 56, मच्छरी डुमरपानी में 40, हर्राडीपा में 54, प्रा.शाला चुन्दापाठ में 89, बुरजुडीह में 51, बेलवार में 65, दतुनपानी में 47, डुमरपाी में 75, कवई में 43, गंगईकोना में 59, बरपाठ में 49, दनगरी में 55 और रौनी में 71 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button