बच्चे के सामने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को 16 बार चाकू से गोदा, डरकर बेटे ने कर डाला ये काम

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में प्रेम प्रसंग के चलते एक शादीशुदा महिला को उसके मासूम बच्चे के सामने उसके प्रेमी ने चाकू से जमकर हमले कर दिए। जिससे महिला की जान चली गई। उसके शरीर पर अपराधी ने 16 बार चाकू मारा। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, सोमवार दोपहर बैतूल के सारणी में एक प्रेमी ने प्रेमिका का चाकू मारकर क़त्ल कर दिया। 2 वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग को समाप्त करने की प्रेमिका ने बात की तो प्रेमी ने प्रेमिका के मासूम बेटे के सामने ही उसपर चाकू से हमला कर दिया। उस पर 16 हमला किया गया। क़त्ल करने के पश्चात् अपराधी प्रेमी भाग गया।

वही यह घटना देखकर मासूम बेटा डर गया तथा स्वयं को अलमारी में बंद कर लिया। कहा जा रहा है कि संदीप साहू नामक शख्स ने 26 वर्षीय रुबीना का क़त्ल कर दिया। सरेआम चाकू से गला रेतकर महिला का क़त्ल कर देने से शहर में सनसनी मच गई है। इस हत्याकांड को मृतिका रुबीना के मासूम बच्चे ने अपनी आंखों से देखा।

वही सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि सोमवार दोपहर पश्चात् संदीप साहू रुबीना के घर पहुंचा तथा उस पर चाकू से कई हमले किए गले सहित अन्य जगहों पर चाकू के 16 निशान पाए गए हैं। गंभीर स्थिति में रुबीना को घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग को लेकर होना बता रही है। मृतिका रुबीना एवं संदीप का 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, क्योंकि रुबीना का बेटा बड़ा हो रहा था इसलिए उसने संदीप से प्रेम प्रसंग को समाप्त करने की बात कही। इस पर संदीप ने चाकू से 16 बार कर रुबीना का क़त्ल कर दिया। मृतिका के पति आसिफ अली ने कहा कि संदीप 2 वर्षों से रुबीना को परेशान कर रहा था। आसिफ अली ने बोला कि 6 महीने पहले भी संदीप ने रुबीना का सर फोड़ दिया था, जिसकी शिकायत सारणी थाने में की थी, किन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से हम इलाका छोड़ दूसरे इलाके में आ गए थे, आज संदीप आया एवं बेटे के सामने रुबीना की चाकू मारकर कार्ल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button