
बच्चों को प्राथमिकता से कृमि नाशक दवाई खिलाने के दिए है निर्देश, जिले में 13 से 23 सितम्बर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम होगा जिले में 2 लाख 10 हजार कृमि की दवाईयां उपलब्ध
जशपुरनगर 03 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक ली और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बच्चों को प्राथमिकता से कृमि नाशक दवाई खिलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन के माध्यम से घर-घर जाकर, चिन्हांकित बच्चों को कृमि नाशक दवाई, खिलाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिले में राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक संचालित किया जाना है। इसके लिए सभी तैयारी करने के निर्देश दिए है। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले को 2 लाख 10 हजार कृमि की दवाईयां उपलब्ध हो गई है। मॉनिटरिंग करने के लिए जिला स्तर, राज्य स्तर और ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित की गई है। जिनके माध्यम से निगरानी किया जाएगा और जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को ऐलन्बेन्डाजोल की 400 मि.ग्रा.की गोली की आधी गोली 200 मि.ग्रा.पीसकर खिलाना है। इसी तरह 2 से 5 वर्ष तक बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं ऐलबेन्डाजोल की भी एक गोली। 6 से 14 वर्ष डीईसी-2 गोली अर्थात 200 मिली ग्राम, 15 से 19 वर्ष को डीईसी-3 गोली एवं ऐलबेन्डाजोल की एक गोली एवं 19 वर्ष से अधिक को डीईसी-3 गोली एवं ऐलबेन्डाजोल की एक गोली का सेवन करना है। साथ ही हेल्पलाईन नंबर 104 पर भी संपर्क करके सहायता ली जा सकती है। कलेक्टर ने चिरायु टीम को भी शामिल करने के लिए कहा है।