
जिलेभर से किसान कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यालय
प्रदेश संयोजक का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

रायगढ़— छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शुक्ला जी के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के जिलों में हुई नई नियुक्तियों को लेकर समीक्षा बैठक हर हर जिलों में किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के दो प्रदेश संयोजक नियुक्त हुए हैं जिसमें लालबहादुर चंद्रवंशी जी एवं रामविलास साहू जी जोकि पूरे प्रदेश भर में भ्रमण कर रहे हैं उसी कड़ी में रायगढ़ जिला किसान कांग्रेस की समीक्षा बैठक तथा जिला कार्यकारिणी विस्तार को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी जी का आगमन हुआ साथ में किसान कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री डॉ कमल नयन पटेल जी एवं वर्तमान किसान कांग्रेस प्रदेश के प्रभारी महामंत्री सिद्धार्थ चंद्र जी कभी आगमन हुआ रायगढ़ इतिहास में पहली बार किसान कांग्रेश संगठन में भारी भरकम संख्या के साथ ऐतिहासिक स्वागत तथा कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें रायगढ़ जिले के प्राय प्राय सभी ब्लॉकों से किसान कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी एवं किसान कार्यकर्ता उपस्थित हुए प्रदेश संयोजक श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी जी ने समीक्षा बैठक तथा पत्रकार वार्ता में बताया कि रायगढ़ जिला किसान कांग्रेसमें राजा शर्मा की नियुक्ति की गई है तथा किसान कांग्रेश की जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी को लेकर आज बैठक रखी गई है उस बैठक में अन्य चर्चा भी होगी जिसमें छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी किसान हित योजनाओं छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं को जिला ब्लॉक पंचायत तथा जन जन तक पहुंचाने का कार्य किसान कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा तथा प्रत्येक पोलिंग बूथ में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपनी सहभागिता देंगे और आने वाले धान खरीदी केंद्रों में भी किसान कांग्रेस के द्वारा जिला एवं ब्लाक समन्वयक समिति का गठन किया जाएगा जो कि धान मंडियों में पहुंचकर पंजीकृत किसानों के धान खरीदी में सहयोग प्रदान करेंगे वही रायगढ़ जिला किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजा शर्मा ने कहा कि जिले भर के किसान जो पंजीकृत है तथा गिरदवारी सर्वे में रिकॉर्ड अनुसार पंजीकृत हुए किसानों के धान खरीदा जाएगा अन्य प्रांतों से छत्तीसगढ़ बॉर्डर से चोरी से आने वाले धान पर रोक लगाई जाएगी तथा उस पर कड़ी निगरानी के लिए किसान सहयोग निगरानी समिति का गठन प्रदेश किसान कांग्रेस संगठन द्वारा जल्द ही किया जाएगा ऐतिहासिक किसान कांग्रेश कार्यक्रम में पधारे जिलेभर से आए किसान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा तथा उत्साह देखा गया तथा आने वाले दिनों में रायगढ़ जिला किसान कांग्रेश बृहद सक्रिय रूप से जिले एवं ब्लाक तथा ग्राम पंचायतों में सक्रियता से अपनी भूमिका निभाएगी और छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी जिला किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजा शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी विकास शर्मा सुरेंद्र चौधरी सुरेश डगला अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष शेख ताजिम विकास बोहीदार पार्षद शिवनाथ राठिया उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में पहुंचे संतोष गुप्ता आशीष जयसवाल कैलाश मिश्रा देव पटेल जगदीश चौहान प्रदीप चौहान सनी साहू मीन केतन पटेल सुनील मालाकार राज पटेल धर्मेंद्र गौरीशंकर राठिया भगत सरपंच कृपासिंधु पटेल जयराम चार मार विशेश्वर राठिया परस लाल पटेल और तेजी सोनू पुरोहित अतों कुमार यादव करुणा प्रधान खेमानंद सारथी बोधराम गुप्ता चंद शेखर पोर्ते रामकुमार छोटे हरदी प्रभु लाल रानीखेत राज तिलक यादव देव कुमार मुनि राम भक्त युवा सरपंच कीर्थिक राम ठाकुर राम पटेल बरमकेला दिलेश्वर नायक बरमकेला कैलाश चौहान छोटे हरदी संजय चौहान छोटे हरदी प्रकाश सुख सागर राठिया बरपाली कुंज राम प्रेमसाय धर्म सिंह झूलन पाली कार्तिक राम जागेश्वर साहू रवि लाल भोमाराम नीलांबर ज्यूरी मोहित राम बुधराम मारवाड़ी राठीया रोहित कुमार देवगढ़ देवांगन पूंजीपथरा धर्मेंद्र बानी ले लूंगा कलिंदर नायक ले लूंगा घरघोड़ा सुरेंद्र चौधरी पार्षद शिवनाथ राठिया आदि भारी संख्या में जिले भर से किसान कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे












