बजट के संदर्भ में पूरे राष्ट्र में जनता के हितों पर ध्यान देने वाले एक मात्र जनसेवक हैं भूपेश बघेल- डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर

जांजगीर। प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी का वह सपूत है जो अपने कर्मों को करता जा रहा है।
हर बच्चे की माँ सोंचती है कि मेरा बेटा लोगों के हितों की रक्षा के साथ साथ लोगों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं और हमारे प्रदेश के मुखिया ने आज बजट के माध्यम से यह साबित कर दिया कि भूपेश छत्तीसगढ़ महतारी का सपूत पुत्र है। भाजपा 15 सालों तक प्रदेश में सत्ता पर थी मगर सिर्फ दोहन ही किया लेकिन भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गरीबों का कर्जा माफ किया, युवाओं के लिए रोजगार के साथ साथ सरकारी नौकरियां भी सृजित की, वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम भी उठाए गए हैं। डॉ चौलेश्वर ने आगे कहा कि हमारे प्रदेश का बजट सभी लोगों के लिए खुशियां लाया है। लोगों के साथ साथ युवा भी काफी खुश हैं। युवाओं का कहना है कि कका है तो क्या गम है, हमारे लिए हमारे भूपेश कका ने सोंचा और हमें प्रतियोगी परीक्षा में पड़ने वाले भार को अपने कंधों में लिया है। किसान अब प्रफुल्लित है, रोजगार सृजित होने से और पुरानी पेंशन बहाली होने से प्रदेश के हर नागरिकों के चेहरों में और पूरे प्रदेश में त्यौहार जैसा माहौल सिर्फ भूपेश बघेल की नेक नियत और नेक सोंच का ही नतीजा है। आज भूपेश सरकार को लोग अपनी सरकार कहने में जरा भी नहीं सकुचाते हैं। डॉ चौलेश्वर ने आगे कहा कि जनता के साथ साथ भाजपा के नेता भी काफी खुश हैं, भले ऊपर मन से थोड़ी बहुत आलोचना करने का दिखावा कर रहें हैं लेकिन भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी सोंच के आगे सभी ने आज सर झुकाया है। कई भाजपाई तो कहने लगे कि अगर कोई छत्तीसगढ़ में विकास किया है और कर सकता है तो वह सिर्फ अभी भूपेश ही है। सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के लोगों के लिए भी भूपेश ने अपना पिटारा खोला है। डॉ चंद्राकर ने आगे कहा कि अब विधायक निधि के माध्यम से क्षेत्र में विकास और ज्यादा तेजी से होगा वहीं पंचायत, नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के लिए भी अपने क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें भी उनके निधि को दुगुना किया है। डॉ चंद्राकर ने आगे कहा कि यह बजट नहीं था ये तो भूपेश कका का अपने छत्तीसगढ़ रूपी घर के लिए अपना कर्तव्य था। आज अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भूपेश बघेल ने अपने घर परिवार के लिए दिल खोल के दिया है और राज्य की समृद्धि के लिए आगे का मार्ग प्रसस्त किया है।