
गरियाबंद, आपकी आवाज : गरियाबंद जिले के मैनपुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने की संभावना सर्चिंग के दौरान मैनपुर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई है मुठभेड़
बताया जा रहा है कि गोपनीय सूचना पर गुरुवार सुबह गरियाबंद E30, STF एवं COBRA की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी देर शाम 6 बजे पुलिस प्रशासन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.पुलिस अधीक्षक ने कहा मुठभेड़ के बाद विस्तृत जानकारी दीं जाएगी
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने मारे गए नक्सली का नाम अभी पुष्टि किए हैं नक्सली कमांडर मनोज उर्फ़ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ़ भास्कर की मारे जाने की खबर, वही सूत्रों से जनकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से ज्यादा नक्सली मारे जाने की खबर लेकिन आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है क्योंकि समाचार लिखें जाने तक मुठभेड़ जारी रहने की खबर बताई जा रही है
