बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव का धरमजयगढ़ क्षेत्र में सड़कों को लेकर हुआ दौरा!

जिले भर के विभागीय अधिकारियों से सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के साथ बैठक का दौर जारी!
विधायक प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेसी नेता गगनदीप कोमल बैठक में हुए शामिल!
सचिव परदेशी ने मीडिया से कहा इस सत्र में बरसात से पहले चमचमाएगी पूरे क्षेत्र की सड़कें!

रायगढ़:- मंगलवार 10जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन के सचिव क्षेत्र में काफी समय से निर्माणाधीन सड़कों का जायजा लेने पहुंचे।प्रदेश सरकार के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के इस दौरे की राजनीतिक गलियारों में भी काफी चर्चा है।चूंकि आने वाले समय में चुनाव नजदीक है,इस लिहाज से विपक्ष के लिए सबसे बड़ा मुद्दा सड़कों का ही है,क्षेत्र की आम जनता भी लंबे समय से धूल डस्ट के गुबार से काफी परेशान है,लिहाजा चुनाव से पूर्व क्षेत्र की सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूरा होना लाजिमी है।
ऐसे में शासन के प्रमुख सचिव के दौरा होने से इस सत्र बरसात से पहले शीघ्र ही चारों तरफ की सड़क जल्द चमचमाने की खास चर्चा है।स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में जिले एवम संभाग स्तर के अधिकारियों और सभी मुख्य मार्ग के ठेकेदारों की मौजूदगी में सचिव परदेशी ने सड़कों को जल्द पूरा करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया की पुलिया निर्माण में ज्यादा समय नष्ट न करते हुए सड़क निर्माण पर ज्यादा फोकस करें मौके पर काम दिखना चाहिए।वहीं सबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए की निरंतर सड़क निर्माण में हो रही परेशानी से हमे अवगत कराए।

इस संबंध में सचिव के साथ बैठक में शामिल विधायक लालजीत राठिया द्वारा नियुक्त उनके प्रतिनिधि गगनदीप सिंह कोमल ने बताया की आगामी फरवरी माह में शासन के सचिव सिद्धार्थ कोमल पुनः क्षेत्र का दौरा करेंगे, उस समय पुनः सड़कों की स्थिति की समीक्षा करेंगे।फरवरी तक सड़क का कार्य पूरा करने सभी ठेकेदारों को टारगेट दिया गया है।सचिव परदेशी के औचक निरीक्षण दौरान उनके साथ एएनसी केके पिपरी,पीडब्ल्यूडी ईई खामरा,सभी जिला स्तर संभाग स्तर के अधिकारियों का काफला समेत पीडब्ल्यूडी विभाग का पूरा अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button