
संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा किया गया चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय मेडिकल काॅलेज का औचक निरीक्षण, अनुपस्थितों को थमाया कारण बताओं नोटिस
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा किया गया चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय मेडिकल काॅलेज का औचक निरीक्षण, अनुपस्थितों को थमाया कारण बताओं नोटिस, मरीजो से जाना स्वास्थ्यगत हाल*
दुर्ग=संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे द्वारा आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को चंदूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कचांदुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने विगत माह आयोजित प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय पर की कार्यवाही के सबंध में विस्तृत चर्चा की। जिसमें उन्होने मेडिकल काॅलेज में डायलिसिस मशीन स्थापित करने, सी टी स्कैन मशीन को तत्काल प्रारंभ किए जाने हेतु काॅलेज के अधिष्ठाता डाॅ. के पात्रा को निर्देशित किया साथ ही मेडिकल काॅलेज परिसर में पुलिस चौकी स्थापना के संबंध में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान 76 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, अनुपस्थित सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।
*मेडिकल काॅलेज का किया निरीक्षण, हाॅस्टल जाकर विद्यार्थियो से की चर्चा एवं मेस मे निर्मित भोजन की देखी गुणवत्ता :*
संभागायुक्त श्री कावरे ने मेडिकल काॅलेज के लेक्चरर रूम जाकर विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों के हाॅस्टल पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री कावरे ने वहां उपस्थित छात्रों से हाॅस्टल रूम एवं मेस व्यवस्था के सबंध में चर्चा की जिस पर मेडिकल काॅलेज की छात्रा कु. पूजा बर्मन ने हाॅस्टल की व्यवस्था एवं भोजन की व्यवस्था पर संतुष्टता व्यक्त की। संभागायुक्त श्री कावरे ने मेस पहुँचकर निर्मित दाल, सब्जी की गुणवत्ता भी देखी।
*हाॅस्पीटल में भर्ती मरीजो से की बातचीत, काॅेलेज अधिग्रहण पश्चात प्रथम डिलवरी पर दी बधाई:*
श्री कावरे ने मेडिकल काॅलेज में ओपीडी एवं विभिन्न वार्डो में जाकर व्यवस्था देखी एवं चिकित्सको से वार्ड में की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा के दौरान बताया गया कि काॅलेज में प्रतिदिन बेडशीट अलग-अलग रंगो के आधार पर बदली जाती है एवं साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। श्री कावरे ने हाॅस्पीटल मे मोतियाबिंद हेतु भर्ती मरीज श्रीमती रमशीला, निवासी भिलाई 3 से स्वास्थ्यगत हाल जाना एवं महिला मरीजो को जननी सुरक्षा योजना के संबंध में जानकारी भी दी। चिकित्सको ने संभागायुक्त को अवगत कराया कि दो दिवस पूर्व ही मेडिकल काॅलेज में श्रीमती पूजा यादव ने बच्ची को जन्म दिया है, जो कि मेडिकल काॅलेज अधिग्रहण पश्चात प्रथम डिलवरी का प्रकरण है, इस बात पर संभागायुक्त ने संबंधित चिकित्सको की टीम एवं मरीज को बधाई दी।