
छ.ग. गोंड़वाना गोंड़ महासभा के प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ गठन
अशोक सारथी आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-
तमनार। जिले के तमनार विकास खण्ड में रविवार को प्रदेश स्तर से पदाधिकारी ने बजारी मंदिर पहुँचे हुए थे जहाँ बंजारी धाम में छ.ग.गोंड़वाना गोंड़ महासभा की बैठक आहुत की गई थी। जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया।नीलकंठ टेकाम(आई.ए.एस.) निर्विरोध चुने गये।
प्रांतीय कार्यकारिणी में छ.ग.गोंड़वाना गोंड़ महासभा जिला इकाई रायगढ़ से सम्मानित शभुवनेश्वर प्रसाद सिदार संयुक्त सचिव के पद पर चुने गए हैं। हमें उम्मीद है कि भुवनेश्वर प्रसाद सिदारखरे उतरेंगे। श्री सिदार जी को जिला कार्यकारिणी रायगढ़ बधाई देती है।
प्रांतीय साधारण सभा की बैठक में सम्मानीय श्री बनमाली प्रसाद नेटी जिलासंरक्षक, जागेश सिदार जिला संयोजक युवा प्रभाग,परदेशी पोर्ते ब्लॉक उपाध्यक्ष, मिट्ठू लाल पोर्ते ब्लॉक सचिव, मोहित राम नेटी गुड़ी – अध्यक्ष गौरबहरी(तमनार) उपस्थित थे।