बढ़ती महंगाई के बीच नींबू की चोरी, लहसुन, मिर्च और प्याज को भी नहीं छोड़ा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर।  देश में महंगाई बेकाबू हो गया है। जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीजे महंगी हो गई है। वहीं पहली बार नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं। इस बीच सब्जियों के चोरी होने का हैरान करने वाले मामले सामने आया ​है। आरोपियों ने नींबू, मिर्च, लहसुन और प्याज पर हाथ साफ किया है।

बाजार में सब्जियों के चोरी का मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले के बजरिया सब्जी मंडी का है। सब्जी व्यापारी ने बताया कि वह नींबू, मिर्च, लहसुन और प्यार बेचता है। रविवार को नया माल खरीदने के बाद गोदाम में स्टॉक रखा था। वहीं सुबह आया तो पूरा माल गायब मिला। बताया कि आरोपियों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, लगभग 40 किलो प्याज, 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया।

बता दें कि इन दिनों नींबू की कीमत 280 तक पहुंच गई है। जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है। इस बीच चोरी का मामला सामने आने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। यह घटना तेजी सुर्खियों में आ गई है। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही है। वहीं इस घटना से व्यापारियों में खासी नाराजगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button