भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए स्कूल संचालन के लिए समय निर्धारित
रायगढ़ ।कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने रायगढ़ जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए 18 अप्रैल 2023 से स्कूल संचालन हेतु समय निर्धारित किया है। कलेक्टर सिन्हा के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल संचालन के संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें एक पाली में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएं प्रात: 7 से 10 बजे तक संचालित होगी। इसी तरह दो पालियों में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएं-प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला की कक्षाएं प्रात: 7 से 10 बजे तक तथा हाई/हायर सेकेण्डरी स्तर की कक्षाएं प्रात: 8 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक संचालित होगी। वहीं कार्यालयीन समय पूर्ववत प्रात: 10 से शाम 5.30 बजे तक संचालित होगी। ज्ञात हो कि रायगढ़ जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है । तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस चल रही है ,ऐसे में स्कूली बच्चों को दोपहर में स्कूल जाना मुश्किल हो रहा था।