बढ़िया कमाई देख टीचर ने शुरू कर दिया ‘गंदा’ धंधा, मालूम पड़ने पर पति ने किया हैरान करने वाला काम

Teacher Turned Adult Model: आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने टीचर के प्रोफेशन को छोड़कर ऐसा काम करना शुरू किया. जिसे आम समाज में अच्छा नहीं माना जाता. एक तरह से कह लीजिए तो महिला ने ‘गंदा’ धंधा शुरू किया. यह सब महिला ने बढ़िया कमाई की वजह से शुरू किया. यह बात जब पति को पता चली तो उसने हैरान करने वाला काम किया.

टीचर की जॉब छोड़ शुरू किया ‘गंदा’ काम

डेली स्टार की खबर के अनुसार, डी सायरन (Dee Siren) नाम की महिला कभी बच्चों को पढ़ाती थीं. हालांकि उनके प्रोफेशन में
ज्यादा पैसे नहीं थे. इस वजह से अपने काम से वह खुश नहीं थीं. इसके बाद बढ़िया कमाई करने के लिए उन्होंने अपने करियर में बदलाव करने का बड़ा निर्णय लिया. फिर वह टीचर से एडल्ट मॉडल बन गईं और लाखों में अपनी कमाई करने लगीं.

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जब महिला के पति को इस बात की जानकारी हुई तो वह बिल्कुल भी गुस्सा नहीं हुए. बल्कि पति ने भी महिला को इसके लिए सपोर्ट किया. महिला अब एडल्ट मॉडलिंग करके शानदार कमाई कर रही हैं. महिला अब एक एडल्ट मॉडल तो हैं ही बल्कि रिलेशनशिप टीचर भी हैं. महिला ने बताया कि उन्होंने बढ़िया कमाई की वजह से अपने करियर में चेंज लाने का फैसला किया.

काम से बेहद खुश हैं पति

महिला बताती हैं कि जितना वह साल भर में नहीं कमा पाती थीं, उतना वह मात्र 2 महीने की एडल्ट मॉडलिंग करके कमा लेती हैं. उनके पति भी उनके इस काम से खुश हैं. भले ही औरों के लिए यह सम्मानजनक काम न हो लेकिन उनके पति इससे बेहद खुश हैं. वह घर पर ही एडल्ट साइट के लिए सारी शूटिंग करती हैं. इससे वह अपने परिवार को भी पूरा वक्त दे पाती हैं. पहले की तुलना में अब वह काफी रिलैक्स भी रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button