बनकर तैयार हुई दुनिया की पहली लेस्बियन डॉल, इन खूबियों से होगी लैस

नई दिल्ली: पश्चिमी देशों में सेक्स डॉल के चलन के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन अब समलैंगिकों के लिए भी इस तरह की डॉल बाजार में आ सकती हैं. अमेरिकी कंपनी रियलडॉल LGBTQ समुदाय के के लिए सेक्स डॉल्स की एक सीरीज जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. प्रोग्रामिंग के जरिए एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए तैयार किए गए मॉडल पेश करके कंपनी अपने बाजार का विस्तार करना चाह रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, RealDoll मौजूदा दौर में समलैंगिक डॉल के मॉडल पर तेजी से काम कर रही है.

खास तकनीक का प्रयोग

Dialy Star की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हेनरी नाम से एक मेल सेक्स डॉल पर काम कर रही है. खास बात यह है कि ये डॉल समलैंगिक होने के लिए प्रोग्राम की जा रही है. RealDoll के सीईओ मैट मैकमुलेन ने कहा कि ये मेल डॉल रोबोटिक होगी. कंपनी का दावा है कि इस मेल डॉल में एक पुरुष की सभी खूबियां होंगी. मैकमुलेन ने कहा: ‘हम हेनरी के लिए खास तकनीक पर काम करने जा रहे हैं. जो एक ‘रियल मेन’ का अहसास करा सकती है.’

वजन भी उठा सकती है डॉल

ये डॉल 2022 में कभी भी लॉन्च हो सकती है. इससे पहले कंपनी ने 2019 में हार्मनी नाम से एक सेक्स डॉल बनाकर नए बाजार में एंट्री की थी. कंपनी ने ऐसी सेक्स डॉल भी बनाईं जो सिर और चेहरे को हिला सकती हैं. लेकिन इन सेक्स डॉल के कई दुष्परिणामों के बाद अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि यह सुरक्षित हों. नई तकनीक के साथ तो ऐसी डॉल भी बनाई जा रही हैं जिनका रोबोटिक हाथ होगा जो वजन उठाने में भी सक्षम होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button