बम की तरह फटा फोन ! एक व्यक्ति की मौत, कहीं आप तो नहीं कर रहें ये गलतियां
नई दिल्ली। क्या आपको मालूम है कि आपका स्मार्टफोन जान भी ले सकता है। जी हां, मध्य प्रदेश में एक 60 साल के बुजुर्ग की स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने से मौत हो गई है। यह मामला मध्य प्रदेश के बड़नगर का है, जहां स्मार्टफोन बम की तरह फट गया है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ ऐसी घटना हो, तो आपको स्मार्टफोन इस्तेमाल को लेकर कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।
ब्लास्ट की वजह
आमतौर पर स्मार्टफोन में ब्लास्ट की वजह मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट होता है, जिसके लिए पूरी तरह से कंपनी जिम्मेदार होती है। वही कई बार देखा जाता है कि लोग स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए लोकल चार्जर इस्तेमाल करते हैं। इससे पावल सप्लाई में दिक्कत होती है और स्मार्टफोन में ब्लास्ट हो जाता है। ऐसे में स्मार्टफोन को किसी लोकल चार्जर से नहीं चार्ज करना चाहिए।
स्मार्टफोन की हीटिंग को करें कंट्रोल
दरअसल फोन में ब्लास्ट की वजह पावर सप्लाई और हीटिंग होती है। ऐसे में फोन को धूप में रखकर न चार्ज करें। दरअसल स्मार्टफोन चार्ज के दौरान फोन में हीटिंग होती है। साथ ही धूप की वजह से फोन बाहर से हीट होता है। ऐस में ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है।
गेमिंग करने से बचें
अगर नॉर्मल स्मार्टफोन में गेमिंग करते हैं, तो फोन हीट होजा है, जो ब्लास्ट की वजह बनता है। बता दें कि गेमिंग फोन में एक्स्ट्रा लेयर कूलिंग और फोन दिया जाता है, जो गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखता है। ऐसे में बिना गेमिंग वाले स्मार्टफोन में ज्यााद देर तक गेमिंग नहीं करनी चाहिए।