
बयानबाजी छोड़कर दारू बिक्री की व्यवस्था ठीक करें, कोरोना फैलने के लिए ढूंढ़े बहाना…अजय चंद्राकर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और सीएम की पीएम की सुरक्षा में चूक पर बयान को लेकर तीखा तंज किया है। श्री चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री जी के विरुद्ध बयान देने के बजाय, छत्तीसगढ़ में दारू (शराब) बिक्री की व्यवस्था को दुरुस्त करिये… राज्य में कोरोना फैल रहा है, उसके लिए बहाना/आरोप ढूंढ कर रखिये…। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सीएम बघेल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर तीखे तीर छोड़े थे। सीएम ने पीएम की सुरक्षा में चूक को पालिटिकल स्टंट और सहानुभूति बटोरने की कवायद बताया था।