
बरमकेला आबकारी की बड़ी कार्यवाही,31 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बरमकेला:- आबकारी वृत्त बरमकेला के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे की लगातार कार्यवाही जारी आरोपीयो के कब्जे से 31 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त कर 34(1) क 34(2)एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही कर 1.कायम प्रकरण – 02
2.जप्त मदिरा – 31 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब
- गिरफ्तार आरोपी – 02
4.गैर जमानती प्रकरण – 02 माननीय कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर 27/02/2023 को
शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त बरमकेला प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे ने कार्यवाही की है।
आज दिनांक 27/02/2023 को मुखबिर से सूचना मिलने पर गस्त के दौरान बरमकेला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटंगजोरी एवं करनपाली के निवासी पूरन चौहान पिता पुनिराम चौहान उम्र 54 वर्ष जाति गाड़ा साकिन कटंगजोरी एवं तुलसी सारथी पिता नहर सारथी उम्र 55 वर्ष जाति सारथी साकिन करनपाली के संज्ञान अधिपत्य से क्रमशः 25 एवं 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त् कि गयी, जिसे अपनी आबकारी टीम के साथ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2)एवं 59 (क), के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी!
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे एवं रायगढ़ (उत्तर) वृत्त प्रभारी हबील खलखो द्वारा की गयी, हमराह स्टाफ नाथालियांन बखला, राजेश्वर ठाकुर, तुलेश्वर राठौर,कुलदीप ठाकुर, भेखराम पटेल, अन्नू ठाकुर, सरोज एवं वाहन चालक मिलन साहू उपस्थित रहे तथा सुरक्षा कर्मियों का अहम भूमिका रही!