अन्य राज्यों कीघुलामिलान्यूज़
बर्ड फ्लू को लेकर छत्तीसगढ़ में जारी हुआ अलर्ट,सावधानी बरतने के निर्देश…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-कोरोनाकाल के बीच कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच छत्तीसगढ़ में बतौर सावधानी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि पोल्ट्री फार्मरों को भी निगरानी करने कहा गया है। फार्मरों ने कहा है किसी प्रकार भयभीत होने वाली बात नहीं हैं इसलिए छग में अभी तक इसके किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाये गए हैं। किसी प्रकार के भ्रामक व अफवाह वाली खबरों पर भरोसा न करें। वहीं राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी कहा है कि राज्य में बर्ड फ्लू के कोई भी संकेत नहीं है लेकिन सावधानी बरतने जरूर कहा गया है।