
बस्तर में सड़क बना रहा केंद्रीय मंत्री का ठेकेदार, न मंत्री की बात सुनता है, न विधायक की और न ही कलेक्टर की: मंत्री कवासी लखमा
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री का ठेकेदार बस्तर में सड़क बना रहा है, जो न मंत्री, विधायक की बात सुनता है न कलेक्टर की। उन्होंने कहा कि बस्तर और कांकेर के सांसद जल्दी ही इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे और अगर इसके बाद भी बात नहीं बनी, तो वो धरना-प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल, आज कांकेर में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक हुई। जिसमें बस्तर इलाके में चल रहे सड़क निर्माण के काम को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ कवासी लखमा ने बताया कि जिले में 32 करोड़ के काम पूरे हो गए हैं।
कांकेर में पहली बार हुई इस बैठक में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के तहत स्वीकृत काम देवगुड़ी, सामुदायिक भवन, रंग मंच, पुल पुलिया इत्यादि से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बस्तर के सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और प्राधिकरण के सदस्य के अलावा कमिश्नर और सात जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत CEO मौजूद थे।