
बहन का देर रात घर लौटना भाई को गुजरा नागवार, उतारा मौत के घाट! खून से लथपथ मिली लाश
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस को स्कूटी के साथ एक युवती की लाश मिली है। युवती की लाश खून से लथपथ अवस्था में मिली है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, पुलिस ने मृतक युवती के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है कि युवती देर रात घर लौटी थी इसी बात से नाराज उसके भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है।