
दिनेश दुबे
आप की आवाज
नगर पालिका बेमेतरा द्वारा दूसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
बेमेतरा ….नगर पालिका के तोड़ू दस्ता के द्वारा शीतला मंदिर मार्ग में मोटवानी ट्रेडर्स से लेकर गुजराती मिष्ठान भंडार तक 3 फीट से बाहर के कच्चे पक्के निर्माण चबूतरा आदि हटाने की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही । मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर आज दूसरे दिन भी नगरपालिका के तोड़ू दस्ता के द्वारा शीतला मंदिर मार्ग में 6 लोगो का अतिक्रमण हटाया गया , पुराना वाचनालय की परिसर में पैसेज को खाली कराया गया एवं नवीन बाजार स्थित वाचनालय के बाजू में चार दुकानों काअतिक्रमण हटाया गया ।
नगर पालिका की टीम उप अभियंता में संजय मोटवानी, राजस्व निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, सहायक राजस्व निरीक्षक विनीत ठाकुर, राजेश पवार एवं बलदाऊ वर्मा के द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया ।।














