
चंडीगढ़- पनामा पेपर्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सवालों के घेरे में लगातार फंसती जा रही हैं. पेपर्स (Panama Papers Leak Case) मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से ED की पूछताछ करीब साढ़े छह घंटे तक चली. दिल्ली के जामनगर हाउस में एक्ट्रेस से पूछताछ की गई. बता दें कि ED ने समन भेजकर ऐश्वर्या राय को दिल्ली तलब किया था.
पनामा पेपर्स मामले की लंबे समय से जांच चल रही है. ED के अधिकारी देश की कई बड़ी हस्तियों को जांच में शामिल कर चुके हैं. इसी कड़ी में एक महीने पहले अभिषेक बच्चन भी ED कार्यालय में पहुंचे थे. वे कुछ दस्तावेज भी ED अधिकारियों को सौंप चुके हैं.
ED सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस मामले में उनके पिता अमिताभ बच्चन को भी ED नोटिस देकर बुलाने वाली है. वहीं, समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्य सभा में भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बहुत जल्द आप लोगों के बुरे दिन आने वाले हैं. जया बच्चन का यह गुस्सा उस समय दिखा जब सदन में नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ विधेयक 2021 पर चर्चा चल रही थी. उन्होंने सरकार को बुरे दिन का श्राप तक दे डाला.
जया बच्चन की यह टिप्पणी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के प्रवर्तन निदेशालय में पेश होने के कुछ समय बाद आया. उन्होंने स्पीकर से कहा कि मुझ पर व्यक्तिगत रूप से टिप्पणी की गई लेकिन मैं किसी पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहती.
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी ने 9 नवंबर 2021 को भी सेक्शन 37 फेमा के तहत समन किया था. यह समन मुंबई स्थित ’प्रतीक्षा’ बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था और 15 दिन में जवाब देने को कहा गया था.
सूत्रों के मुताबिक इसका जवाब ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईमेल के जरिए ED को दिया था. बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में फिल्मी सितारों और उद्योपतियों समेत करीब 500 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं.
साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स दस्तावेज लीक हुए थे. इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे. भारत के करीब 500 लोगों के नाम इस लिस्ट में होने का खुलासा हुआ था. इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल था.