
पखांजूर से बिप्लब कुंडू–6.7.22
बांग्लादेशी आलिम मोरल की हुई करंट लगने से मौत,जांच में जुटी पुलिस…
पखांजूर–
बांग्लादेश के नागरिक की करंट लगने से हुई मौत । गोंडाहुर क्षेत्र के पीवी 52 नंबर ग्राम में आशीष बाला के यहां रहे कर अलीम मोरोल अपना ईलाज करा रहा था , झलकू राम निवासी कुरुषबोडी ने बताया आशीष बाला ने मेरे जमीन में तालाब बना कर 10 साल के लिए किराया लिया है , बांग्लादेशी नागरिक आशीष बाला के घर रह कर अपना ईलाज करवा रहा था , घटना दिनांक 28.06.2022 को बांग्लादेशी नागरिक तालाब बल्ब लगा रहा था उसी दौरान करंट लगने से बेहोश होकर जमीन पर गिर गए । फिर ग्रामीणों ने आशीष बाला को घटना की जानकारी दी , घटना के समय मैं घर पर नही था मुझे भी लोगों से ही जानकारी मिली थी । आशीष बाला तालाब स्थल पर में पहुँच कर अलीम मोरोल ( 53 )बांग्लादेशी नागरिक को पखांजुर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर के अलीम मोरोल को मृत्य घोषित कर दिया । सूचना मिलने पर पखांजुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव आशीष बाला को सुपुर्द कर दिया । इस विषय पर आशीष बाला ने बताया कि अलीम मोरोल मेर यहा रह कर पखांजुर अस्पताल से ईलाज करा रहा था । मुझे कुरुषबोडी के ग्रामीणों से पता चला कि अलीम मोरोल को बिजली का करंट लगा है और वह बेहोश होकर जमीन में गिर गया है मैं तत्काल पखांजुर अस्पताल लेकर गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया , पोस्टमार्टम के बाद शव को कलकत्ता उसके भाई के यहा पहुँचवा दिया गया है । इस संबंध पर गोंडाहुर थाना प्रभारी सत्यवान सिंह ने बतलाया कि पखांजुर थाने में जीरो में मर्ग किया कायम है । गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हम मामले को सुपूर्द करेंगे तत्पश्चात मृतक के दस्तावेज की जांच पड़ताल की जाएगी ।