
कोरिया । जिले में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के नागिन डांस
कोरिया । जिले में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के नागिन डांस करने का वीडियो सामने आया है । सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है । भाजपा नेता श्याम बिहारी अपने ससुराल के शादी समारोह में पहुंचे थे।
कार्यक्रम के दौरान पत्नी कांति जायसवाल के साथ रुमाल हाथ में लेकर नागिन धुन पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, 14 जुलाई को उन्होंने खड़गवां के रतनपुर में ये डांस ससुराल के एक निजी कार्यक्रम में किया था, बता दें कि श्याम बिहारी मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रह चुके हैं।