अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत खुरूषलेंगा में बाईपास मार्ग बनाने की मांग लेकर आज सैकड़ों की संख्या में खुरसलेंगा और लमडांड़ के ग्रामवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धौंराभांठा से हमीरपुर की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ने वाला उनके गांव खुरसलेंगा और लमडांड़ बस्ती से होकर गुजरने वाले वाहनों से होने वाली दुर्घटना और जाम तथा डस्ट की परेशानी को अवगत कराते हुए बायपास मार्ग बनाने की मांग की। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य तमनार के जागेश सिंह, रमेश बेहरा प्रदेश सदस्य किसान मोर्चा छत्तीसगढ़, क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय टोप्पो, खुरसलेंगा के सरपंच व सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासियों ने नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बस्ती से गुजरने वाली भारी वाहनों के लिए गांव से बाहर बाईपास मार्ग बनाने की गुहार कलेक्टर से लगाई।
कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि, धौराभाठा और हमीरपुर पहुंच मार्ग में पढ़ने वाला गांव खुरसलेंगा में बायपास मार्ग नहीं होने के कारण भारी वाहन बीच बस्ती से होकर गुजरती है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। वही बस्ती सकरी होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। साथ ही बीज बस्ती से वाहनों के गुजरने के कारण धूल डस्ट से भी गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चौड़ीकरण होने से टूट जाएंगे कई घर
ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन ने बतलाया है कि आगामी दिनों में उक्त सड़क की चौड़ीकरण भी होने की जानकारी उन्हें मिली है। अगर चौड़ीकरण होता है तो खुरसलेंगा और लमडांड़ बस्ती के कई घर टूट जाएंगे। ग्रामीणों ने चौड़ीकरण की समस्या के समाधान के लिए भी बस्ती से बाहर बाईपास मार्ग बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनके गांव बस्ती के बाहर से बायपास मार्ग बनाया जाता है तो उन्हें धूल डस्ट, सड़क दुर्घटना की समस्या से निजात मिलेगी।
























Leave a Reply