
छतरपुर : shadi in Bageshwar Dham : 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले 121 कन्याओं के विवाह समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि 13 फरवरी से बागेश्वर धाम में कथा, रामलीला, यज्ञ व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम 19 फरवरी तक चलेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में पूरे देश भर से साधुओं व सनातन समाज के लोगों निमंत्रित किया गया। साथ ही कुछ लोगों के विदेश से बागेश्वर धाम पहुंचने का भी संदेश मिला है।
कार्यक्रम में पहुंचेंगे 5 लाख लोग
इस समूचे आयोजन में लगभग 5 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। महाशिवरात्रि के दिन आयोजित होने वाले 121 कन्याओं के विवाह के लिए लगभग 15 एकड़ के स्थान को सपाट करके विशाल पंडाल और भोजन व्यवस्था इत्यादि का इंतजाम किया जा रहा है। 100 X 1000 फीट लंबे पंडाल में सामूहिक विवाह, कथा व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 100X500 फीट लंबे पंडाल में गई लाखों लोगों के प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई है। समूचे जिले को पीले चावल व पत्रक देकर न्योता दिया गया है।
कार्यक्रमों की जानकारी इस प्रकार है – 13 से 19 फरवरी तक प्रीतिदिन रामलीला का आयोजन, 13 से 17 फरवरी श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ 13 से 19 फरवरी श्री हनुमान कथा 18 फरवरी 121 कन्याओं का विवाह आयोजन 18 फरवरी की शाम को भजन संध्या का आयोजन होना है।