
बाज़ार में पत्रकार पर जानलेवा हमला: गर्दन पर वार कर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी अब भी फ़रार
छत्तीसगढ़ आपकी आवाज

सारंगढ़, 1 जुलाई 2025 — सारंगढ़ के घौठला बड़े बाज़ार में मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक चौंकाने वाली घटना में नशे में धुत बदमाशों ने पत्रकार जगन्नाथ बैरागी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने बाजार में मौजूद पत्रकार की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया। मौके पर मौजूद लोगों की सजगता से पत्रकार की जान बच सकी।
घटना का विवरण:
पत्रकार जगन्नाथ बैरागी अपनी माताजी और भतीजी के साथ बाजार में नाश्ता कर रहे थे। उसी समय शराब के नशे में चूर बसित सिदार नामक युवक अपनी खड़ी गाड़ी से गिर पड़ा और पत्रकार की गाड़ी पर भड़क उठा। पत्रकार द्वारा विरोध करने पर बसित ने गाली-गलौच शुरू कर दी और गर्दन पर वार कर दिया। बसित के साथी आनंद बरेठ ने भी मारपीट और धमकियों में साथ दिया।
भीड़ ने बचाई जान, लेकिन आरोपी फ़रार:
घटना के समय बाजार में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर पत्रकार की जान बचाई, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। इस वारदात ने ग्रामीण इलाकों में भी कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घौठला गाँव आने पर धमकी:
हमलावरों ने पत्रकार को दोबारा घौठला गाँव आने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है, जो साफ तौर पर अपराधियों के बेखौफ मानसिकता को दर्शाता है।
FIR दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं:
घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, जिला प्रेस क्लब, और श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने सारंगढ़ कोतवाली में FIR दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ने उचित जांच कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
पत्रकार संगठनों की चेतावनी:
जिलाध्यक्ष नरेश चौहान ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर जल्द कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो पत्रकार समुदाय को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “यह हमला केवल एक पत्रकार पर नहीं, बल्कि पूरे पत्रकार समाज पर है। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
ग्राम पंचायत की प्रतिक्रिया:
ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश (अम्बू) पटेल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और गांव स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि देवनारायण पटेल ने बताया कि बसित सिदार नशे का आदी और आदतन अपराधी है, जिसकी गतिविधियों से गांव की छवि धूमिल हो रही है।
संभावित मांगें और सुझाव:
- अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी
- पत्रकारों की सुरक्षा हेतु विशेष प्रोटेक्शन गाइडलाइन
- नशाखोरी और असामाजिक तत्वों पर सामूहिक निगरानी
- ग्राम स्तर पर पंचायतों की सक्रिय भागीदारी