
बाजार से क्यों कम होते जा रहे 2000 रुपये के नोट? सरकार ने बताई वजह
नई दिल्ली: देश में फिलहाल चलन में सबसे बड़ा नोट दो हजार का है लेकिन बाजार में इन नोटों की संख्या लगातार घटती जा रही है. इस साल नवंबर में बाजार प्रचलन वाले 2,000 रुपये के नोटों की संख्या घटकर 223.3 करोड़ नोट या कुल नोटों (एनआईसी) का 1.75 फीसदी रह गई, जबकि यह संख्या मार्च 2018 में 336.3 करोड़ थी.