
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
धरपकड़ अभियान के तहत लवन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने एक आरोपी से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चैकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब को लेकर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने को लेकर पेट्रोलिंग टीम रवाना हुई। जहाँ मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम अमलीडीह में आरोपी ईश्वर केंवट पिता लक्ष्मण केंवट उम्र 35 वर्ष अपने घर के बाड़ी में 5-5 लीटर क्षमता वाली दो जरिकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को छुपाकर बेचने के लिए रखा हुआ था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी ईश्वर केंवट के घर बाड़ी में दबिश देकर 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया। जप्त शराब की कीमत 2 हजार रूपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी ईश्वर को पकड़कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
ReplyForward
|