
बाबा का केन्द्र से तगादा, मनरेगा के 741 करोड़ तो दे दो:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ सरकार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत दी जाने वाली राशि में कुल 741 करोड़ रुपया बकाया है| इसे लेकर राज्य के स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्र से जल्द बाकी रकम का भुगतान करने का अनुरोध किया है, ताकि कोरोना महामारी के दौरान भी राज्य में रोजगार योजना और विकास कार्य बिना किसी तनाव के जारी रहें।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार मजदूरों का साल 2020-2021 तक 107 करोड़ और साल 2021-2022 का 113 करोड़ बकाया है। इसके अलावा कुल सामग्री का 521 करोड़ बकाया है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण रोजगार प्रदान करने वाले अग्रणी राज्यों में से एक है। राज्य इससे अधिक भी कर सकता है, लेकिन केंद्र सरकार से सामग्री (आज तक) – रु. 521.00 करोड़
श्रम (2020-21) – रुपये। 107.00 करोड़
श्रम (2021-22) – रुपये। 113.00 करोड़, कुल 741 करोड़ लंबे समय से लंबित हैं।
मैं केंद्र सरकार से जल्द बाकि रकम का भुगतान करने का अनुरोध करता हूं। ताकि कोरोना महामारी के दौरान भी राज्य में रोजगार योजना और विकास कार्य बिना किसी तनाव के जारी रहें।