
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर, भस्मआरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में मिलेगा अल्पाहार
उज्जैन:महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अब भस्मआरती में आए श्रद्धालुओं को नि:शुल्क अल्पाहार भी देगी। सुबह 6 से 8 बजे तक समिति के अन्नक्षेत्र में अल्पाहार मिलेगा। अन्य श्रद्धालु भी सुविधा का लाभ ले सकेंगे। भस्मआरती तड़के 4 बजे से शुरू होती है।
बाहर से आए श्रद्धालु रात 12 बजे से ही कतार में लग जाते हैं। भस्मआरती सुबह 6 बजे समाप्त होती है। इन श्रद्धालुओं को आरती के बाद चाय और अल्पाहार की सुविधा मिले, इसके लिए समिति गुरुवार से नई व्यवस्था शुरू करेगी।
प्रशासक के अनुसार यह नई सेवा दानदाताओं के माध्यम से संचालित होगी। श्रद्धालुओं की इस सेवा में दानदाता भागीदार बनेंगे। कोई भी जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि या अन्य अवसर पर दान देकर सेवा में भागीदार हो सकेंगे। समिति गुरुवार से दानदाताओं से ही इसकी शुरुआत करेगी।
अल्पाहार में चाय, पोहा, खिचड़ी आदि हो सकती है। दानदाता समिति से तय अल्पाहार सामग्री ही वितरित कर सकेंगे। भस्मआरती में रोज 1500 से अधिक श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसके अलावा सुबह दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।