
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वां जयंती धूमधाम से संपन्न
0 बाबा साहब के बारे में जितना भी बोलें बहुत कम है – सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे
0 सतनामी समाज महिला शेरनी ग्रुप ने नगर में भव्य बाईक रैली निकाली
सारंगढ़ । डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना समिति और क्रांतिकारी शिक्षक संघ के बेनर तले बड़े संख्या में महिलाएं शिक्षक शिक्षिका भव्य शोभा यात्रा बाइक एवम कार रैली खेल भांठा मैदान से निकाली गई नगर भ्रमण पश्चात सारंगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय के प्रांगण में आदमकद बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित की गई । माल्यार्पण के दरमियान लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे,जिला शिक्षाधिकारी डेज़ी रानी जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,गनपत जांगड़े ,प्रदेशाध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ लैलुन भारद्वाज, जिला पंचायत सभापति विलास तिहारु सारथी, जिला पंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लहरें, जनपद उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम,जनपद सभापति बरिहा, श्रीमती सुनीता चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष , विष्णु चंद्रा महामंत्री, रामनाथ सिदार नगरपालिका उपाध्यक्ष, विशाल कुर्रे पूर्व अध्यक्ष सतनमी विकास परिषद
जुगल किशोर तिवारी सेवानिवृत्त कर्मचारी, श्रीमती पुनि अनंत उपाध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षा पंचायत श्रीमती चंपा सारस्वत, संघ महिला प्रकोष्ठ, अन्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में डा. अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।




कार्यक्रम के द्वितीय दौर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ कार्यक्रम की अध्यक्षता लैलुन भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया ।स्वागत का यह कार्यक्रम काफी लंबा रहा । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा दी गई । इस दौरान बाबासाहेब अंबेडकर अमर रहे ,जय भीम के नारों से परिसर गुंजायमान हुआ ।अरुण मालाकार ने कहा कि – डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने और देश के संविधान को सांप्रदायिक ,फासिस्ट ताकतों से बचाने और उसकी रक्षा करने का युवा संगठन को संकल्प लेने की बात कही । श्रीमती मंजू मालाकार ने कहा कि – छुआ छूत जैसी कुरीति को मिटाने में डां.भीमराव अंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।डॉक्टर अंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू नगर में 14 अप्रैल 1891 को महार परिवार में हुआ । उनके पिताजी का नाम रामजी और मां भीमाबाई थी जो उस वक्त दुनिया छोड़ गई । जब अंबेडकर 5 वर्ष के थे चाची मीराबाई ने उनकी परवरिश की । अंबेडकर बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के बालक थे ।
श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने मंच को संबोधित करते हुए उपस्थित समस्त समाज को बाबा साहब अंबेडकर जयंती की बधाई और शुभकामना दिए और कहा कि आज बाबा साहब की देन के कारण हम यहां मंच में खड़े हैं मैं यही कहना चाहूंगी कि हम सबको शिक्षित संगठित एक होकर कार्य करना है तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने कहा कि – ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि बाबा साहब दुख तकलीफ को बहुत करीब से देखें और आगे बढ़े उन्होंने हम सबको समानता का अधिकार दिया जिसके कारण हम आगे बढ़े बाबा साहब के साथ उनके समय में बहुत जुल्म हुए आज बाबा साहब के संदेशों को हमें जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है आप सबको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की बहुत-बहुत बधाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि – जब तक सूरज चाँद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा कहते हुए सरल सहज भाषा में अपनी बात रखते हुए बोली कि बाबा साहब के बारे में जीतना भी बोलें बहुत कम है उन्होंने अपने बचपन को बहुत कष्ट जिया उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की और संविधान लिखे । आज हम जिस जगह में हैं जो हमारे कर्तब्य और अधिकार मिले हैं वह सब बाबा साहब की ही देन है । उनकी योगदान भारत वर्ष के लिए अमर है कहते हुए अंत में मंच में सीधे सीधे अपने लिए पुनः आशीर्वाद मांगे ।
जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी ने कहा कि – डॉ भीमराव अंबेडकर की उपलब्धियां अतुलनीय रही है । इन्होंने एमए, एमएससी, डीएससी, एलएलबी, डिलीट बार एट लां, पीएचडी डिग्री सहित विविध विषयों के जानकार रहे हैं । वह एकमात्र भारतीय हैं जिनकी प्रतिमा लंदन संग्रहालय में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है । दुनिया भर में स्थापित उनकी प्रतिमा उन पर किताबें , रिसर्च, अनुयायियों की संख्या करोड़ों में है ।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ लैलून भारद्वाज ने कहा कि – समता, स्वतंत्रता और भातृभाव पर आधारित बौद्ध धर्म भारत का प्राचीन धर्म है । बाबा साहब ने बौद्ध धर्म को भारत में पुनरुद्धार करने का कार्य किया । बाबा साहब बौद्ध धर्म के भारत में सर्वाधिक पवित्र ग्रंथ बुध्द एवं उनका धम्म के लेखक है साथ ही वे पुस्तकों के लिए 50,000 से अधिक पुस्तकों का संग्रह राज गृह बनवाने वाले प्रथम व्यक्ति थे ।10 लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म में दीक्षित हुए । लैलुन भारद्वाज ने कहा बैरिस्टर , प्राध्यापक, महान चिंतक, अर्थशास्त्री, लेखक, बोधि सत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कहते थे कि – एक रोटी कम खाओ अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाओ । कार्यक्रम के समापन दौरान स्वल्पाहार की व्यवस्था क्रांतिकारी शिक्षक संघ के द्वारा की गई थी कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग विशेष रूप से ड्यूटी रत थे । कार्यक्रम में विशेष रूप से सतनामी समाज महिलाओं के शेरनी ग्रुप द्वारा नीली रंग की जो साड़ी पहनी गई थी वह कार्यक्रम को और रोचक बना रहा था । कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ,लैलुन भारद्वाज ,जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकर ,नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे ,जिला सदस्य अनिका भारद्वाज ,विलास सारथी ,बैजंती लहरे , कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ,जिला शिक्षा अधिकारी डेजीरानी जांगडे ,पंचायत सचिव ब्लाक अध्यक्ष कामता अम्बेडकर, जगन्नाथ केसरवानी,बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना समिति एवं क्रांतिकारी शिक्षक पंचायत संघ के समस्त पदाधिकारी गण एवं समाज के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।