
बलौदाबाजार,
फागुलाल,रात्रे, लवन।
फागुलाल,रात्रे, लवन।
अंचल में करीब 20 दिनों से बारिश लगभग थम गई है। जंहा कम वर्षा हुई है वहाँ के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खेतों के जमीन में दरारे पड़ना शुरू हो गई है। क्षेत्र के किसान हजारों हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती कर रहे है। जल्द ही यदि पानी नहीं मिला तो किसानों का काफी नुकसान हो जाएगा। इस वर्ष बरसात के शुरूआत में अच्छी बारिश हुई। समय से पहले आये मानसून भी जमकर बरसे। जिसके बाद से अब मौसम लगातार किसानों से आंख मिचैली कर रहा है, जो वर्तमान समय तक जारी है। बारिश नहीं होने से खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। अधिकांश किसान बारिश होने का इंतजार कर रहे है। बारिश नहीं होने पर किसानों को नहरों पर भरोसा होता है। क्षेत्र के किसान मौजुदा समय को देखते हुए जल्द ही नहरों में पानी छोड़ने की मांग शासन-प्रशासन से कर रहे है। किसानों ने संबंधित विभाग में अवगत कराया गया पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों की धान की निंदाई, कोड़ाई, रोपाई अटकी हुई है। स्थिति यह है कि किसानों की तैयार धान की पौधे खराब होने लगे है। किसानों का कहना है कि नहरों में पानी नहीं के कारण धान की निंदाई, कोड़ाई नहीं हो पा रही है। पानी की मांग धाराशिव सरपंच बंशीलाल चेलक, डोंगरा सरपंच शिव वर्मा, कुम्हारी सरपंच प्रतिनिधि नुतन पैकरा, मुण्डा सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा, बरदा सरपंच अनिल कुमार खुंटे, कोरदा सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, सरखोर सरपंच पुत्र गीताराम कुर्रे ने जल्द ही नहर में पानी छोड़ने की मांग किये है।
Attachments area