बारिश थामते ही विभाग ने शुरू किया खराब सड़क के मरम्मत का काम–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू– 21.07.2022
बारिश थामते ही विभाग ने शुरू किया खराब सड़क के मरम्मत का काम–
पखांजूर,,,
पखांजूर। नगर के तहसील चैक से संगम चैक तक सड़क में गडडों से लोगों को हो रही परेशानी और लोक निमार्ण विभाग की उदासिनता के संबध में खबर प्रकाशन के बाद विभाग हरकत में आया और आज से सड़क में गडडो की मरम्मत का काम शुरू किया गया। हर वर्ष बारिश के दौरान इस पूरी सड़क में पानी के चलते जगह जगह गडडे हो जाते है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभाग की ओर से इस सड़क को ले उदासिनता के चलते बारिश शुरू होते ही लोगों की परेशानी शुरू हो जाती है पर समय रहते इस समस्या के संबध में विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाता। तीन वर्ष पहले इस सड़क में विभाग की ओर से डामरीकरण का काम किया गया था पर आस पास का पूरा पानी इस सड़क में आने के कारण एक वर्ष में ही सड़क में गडडे बन गऐ। इस मार्ग में सिविल अस्पताल के साथ साथ कई स्कूलें भी है एसे में रोजाना काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है पर इस सारी समस्या के बाद भी विभाग इस सड़क की ओर कभी ध्यान नहीं देता। जब इस संबध में समाचार पत्र में खबर का प्रकाशन किया गया तो विभाग हरकत में आया और गडडो को भरने का काम आज से शुरू किया गया। इस सड़क में जगह जगह बारिश के कारण बने गडडों और उन में भर रहे पानी को निकालने की व्यवस्था भी की गई। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबध में लोक निमार्ण विभाग के एसडीओ ए के मिलिंद ने बताया की वतर्मान में काम चलाने के लिए गडडों को भरने का काम किया जा रहा है।बारिशके बाद इस सड़क को उंचा करने का काम शुरू होगा इसके बाद इस सड़क में कोई समस्या नहीं रहेगी।