
22 ट्रेनें कैंसिल, यात्री त्रस्त – ट्रेड यूनियन काउंसिल ने सौंपा ज्ञापन
ट्रेनों की बहाली एवं यात्री सुविधाओं के लिए लगाई गुहार
रायगढ़। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह और सचिव श्याम जायसवाल ने जानकारी दी कि रायगढ़ से संचालित 27 यात्री ट्रेनों में से 22 ट्रेनों को 31 अगस्त 2025 से 15 सितंबर 2025 तक रद्द कर दिया गया है। वहीं 6 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे प्रशासन ने कैंसिलेशन का कारण बिलासपुर–झारसुगुड़ा मार्ग पर चौथी लाइन का विस्तार बताया है। काउंसिल ने कहा कि वे रेलवे के विस्तार कार्य के पक्षधर हैं, लेकिन यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी उचित नहीं है। खासकर पैसेंजर ट्रेनें जो ग्रामीण एवं अल्प आय वर्ग के लोगों की जीवन रेखा मानी जाती हैं, उनका बंद होना बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली व रायपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस का परिचालन बंद होना आम नागरिकों के लिए गंभीर असुविधा का कारण बना है। दूसरी ओर मालगाड़ियों का संचालन निर्बाध रूप से जारी है, जिससे यात्रियों की उपेक्षा स्पष्ट झलकती है।
काउंसिल ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं:
- रायगढ़–बिलासपुर मेमू, झारसुगुड़ा–गोविंद, गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर, रायगढ़–गोंदिया जनशताब्दी एवं निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का तत्काल परिचालन बहाल किया जाए।
- सभी ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित किया जाए।
- रायगढ़ से कोरबा के लिए एक नई पैसेंजर ट्रेन शुरू की जाए।
- रायगढ़ स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं विस्तार कार्य में तेजी लाई जाए।
इसके साथ ही काउंसिल ने रेल मंत्री के नाम भी ज्ञापन भेजा, जिसमें 14 सितंबर 1998 को तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित रायगढ़ रेलवे टर्मिनल की स्थापना को शीघ्र मूर्त रूप देने की मांग की गई। उन्होंने सुझाव दिया कि इस टर्मिनल का नाम रायगढ़ के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महाराजा चक्रधर सिंह के नाम पर रखा जाए।
काउंसिल ने यह भी कहा कि अनुबंध अनुसार रायगढ़ होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव रायगढ़ स्टेशन पर होना चाहिए, जबकि वर्तमान में कई ट्रेनों का ठहराव नहीं है।
नई ट्रेन सेवाओं की मांग:
- रायगढ़ से दक्षिण भारत (रामेश्वरम, तिरुपति, बेंगलुरु, वेल्लुर, चेन्नई, विशाखापट्टनम) के लिए सीधी ट्रेन सेवा।
- बिलासपुर–बालांगीर–टिटलागढ़–विशाखापट्टनम मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन।
- रायगढ़ से अथवा रायगढ़ होकर प्रयागराज के लिए ट्रेन।
ज्ञापन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह और सचिव श्याम जायसवाल के साथ बसंत दुबे, इमरान आलम खान, रवि पांडे, अशोक कुमार, धनीराम, नरसिंह और किशोर कुमार उपस्थित थे।
काउंसिल नेताओं ने आशा जताई कि शीघ्र ही ट्रेनों की बहाली होगी और रायगढ़ में रेलवे सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।