
विधायक प्रकाश नायक ने सरिया,लुकापारा व पोरथ में छात्राओं को की सायकल वितरित
रायगढ़।स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सतत प्रयासरत है।शिक्षा के माध्यम से बालिकाएं आगे बढ़े हमारी कांग्रेस सरकार की मंशा है।सरस्वती सायकल योजना के तहत सरकार द्वारा छात्राओं को सायकल वितरित की जा रही है जिससे कि उन्हें स्कूल आने जाने में कोई दिक्कतें न हो और वें बेहतर शिक्षा का लाभ लेकर आगे बढ़ रही है।मैं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की प्रसंसा करता हूं और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करता हूं।
उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक श्री प्रकाश नायक ने गुरुवार को रायगढ़ जिले के सरिया क्षेत्र के अंतर्गत शा.कन्या उ.मा.विद्यालय सरिया,लुकापारा व पोरथ शासकीय विद्यालय में आयोजित बालिका सायकल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही।यहाँ आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा स्कूली छात्राओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही योजना की प्रशंसा की और कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश सरकार बनी है तब से समाज के सभी वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है।इस मौके पर उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग को बधाई भी दी।
कार्यक्रम को वहाँ उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही योजना की प्रशंसा की।
सरिया क्षेत्र के इन विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव पातर,बरमकेला जनपद अध्यक्ष श्रीमती तारा अरुण शर्मा,उपाध्यक्ष किशोर पटेल,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष स्वपनिल स्वर्णकार,अरुण शर्मा,कमल प्रधान,विकासखंड़ शिक्षा अधिकारी एस एन भगत,अमित सिन्हा,अजय शराफ,नरेंद्र डनसेना राजू प्रधान,सहित सरिया क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व विद्यालय प्राचार्य तथा स्टॉपगण उपस्थित थे।
