
न्योता भोजन का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियो ने बच्चों को फल वितरित कर बच्चों के साथ भोजन का उठाया लुत्फ
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के मा.शा.टाँगरडीह एवं प्रा.शा.टाँगरडीह के शिक्षकों के सहयोग से दिनांक 09-03-2024 को न्योता भोजन का आयोजन किया गया,,जिसमें ,संकुल समन्वयक श्री अभिषेक तिवारी,मा.शा.प्रधान पाठिका श्रीमती मेरी शोसन मिंज,श्रीमती मनीषा केरकेट्टा,श्रीमती सीमा शर्मा,सुश्री रेणु पाठक एवं अर्चना शर्मा द्वारा बच्चों एवं जनप्रतिनिधियो को भोजन कराया गया ।भोजन में दाल,चावल,पूड़ी,आलू छोले की सब्जी,आलू मटर गोभी की सब्जी,चटनी,पापड़,सलाद,गुलाबजामुन परोसा गया,,शिक्षा विभाग से brc कार्यालय से श्रीमती ममता शर्मा एवं श्रीमती अलका पंड्या मैडम विशेष रूप से इस कर्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों के साथ भोजन कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया,,ग्राम पंचायत टाँगरडीह के सरपंच, पंच श्री धर्मेंद्र यादव एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा बच्चों को फल वितरित कर बच्चों के साथ भोजन का लुत्फ उठाया,,,, न्योता भोजन का सफल उदेश्य एक दूसरे के प्रति समानता का भाव और बच्चो मे पूर्ण पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति करना है इससे एक दूसरे मे आपसी प्रेम और सहयोग की भावना बढ़ती है