बासीन के गौरा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए कुंवर धर्मेंद्र सिंह
सक्ती। भगवान शिव तथा पार्वती के गौरा गौरी रूप में विवाह के दौरान बाराती भी बने।जहां गौरा गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ रोहित चंद्र दोहरे, अमलड़िहा सरपंच भूपेंद्र देव सिंह, रवि गवेल अध्यक्ष एन एस यू आई सक्ती विधान सभा ,बासीन सरपंच लीलाधर जायसवाल, बसंत गोड़ गड़गोढ़ी सरपंच , रामनाथ पटेल नवापारा सरपंच प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी अतिथियों का सरपंच लीलाधर द्वरा ग्रामवासियों की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए इस बहतरीन आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं भगवान शिव तथा पार्वती के रूप गौरा गौरी विवाह के आयोजन में शरीक हो अपने आपको धन्य समझ रहा हूं। एक जनप्रतिनिधि के एस्प लोगो की समस्याओं को हल करना – करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।इस दौरान धर्मेंद्र सिंह गौरा गौरी का पूजन कर भगवान के बाराती भी बने।पुष्पेंद्र चंद्रा ब्लाक कांग्रेस कमेटी सक्ती प्रवक्ता ने आभार प्रकट करते हुए कुंवर धर्मेंद्र सिंह सहित सभी अतिथियों का ग्राम की ओर से धन्यवाद किया। हर साल आयोजित होनेवाली इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगो में उत्साह का माहौल था।