बाहर रहने वाले गवाह अपने नजदीकी विधिक सहायता केन्द्र में उपस्थित होेकर प्रस्तुत कर सकते है साक्ष्य- श्री पाण्डेय….. जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर ने बंदियों के मनोरंजन के लिए उन्हें आवश्यक खेल सामग्राी उपलब्ध कराने की दी हिदायत
जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण, बंदियों से भेंट कर जानी उनकी समस्याएं एवं आवश्यक विधिक सहायता पहुंचाने का दिया आश्वासन, समय-समय पर बंदियों की अपने परिजनों से बात कराने एवं उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, जिला अधिकारियों ने बंदियों को गुणवत्ता पूर्ण खाना देने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 31 दिसम्बर 2020/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज आकस्मिक रूप से जशपुरनगर स्थित जिला जेल पहुंचकर वहां की स्थिति का मुआयना किया। इस दौरान एडीशनल एसपी सुश्री उनैजा खातून अंसारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिंदल, जिला जेल अधिकारी श्री एस. आर. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पाण्डेय एवं कलेक्टर श्री कावरे ने जिला जेल के सभी बैरक का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद विचाराधीन एवं दंडित बंदियों से उनके प्रकरण एवं समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बंदियों के पेशी के कतिपय लंबित मामलों को लेकर जिला विधिक सेवा के सचिव एवं जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ऐसे बंदी जिनको वकील उपलब्ध नहीं हुआ है उन्हें उनके इच्छानुसार वकील उपलब्ध कराने की बात कही। अधिकारियांे ने विडियो काॅफ्रेन्स कक्ष का अवलोकन कर आॅनलाईन होने वाले सुनवाई के संबंध में जानकारी ली। श्री पाण्डेय ने बताया कि किसी प्रकरण की सुनवाई के लिए उपस्थित न हो पाने वाले ऐसे गवाह जो जिले से बाहर रहते हो या पदस्थ हो उन्हें उस जिले या उस तालुका के विधिक सहायता केन्द्र में उपस्थित होकर संबंधित न्यायालय में सुनवाई के लिए अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है। श्री पाण्डे एवं कलेक्टर श्री कावरे ने ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद बंदियों को स्वेटर, कंबल सहित आवश्यक गर्म कपड़े उपलब्ध कराने एवं कोविड-19से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री पाण्डेय ने बैरक में रहने वाले बंदियों की समय-समय पर उनके परिजनों एवं उनके वकील से बात एवं उन्हें समय-समय पर साबुन, तेल सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री पाण्डेय ने जेल अस्पताल का मुआयना करते हुए बंदियों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं तथा बीमार कैदियों के ईलाज के लिए उचित स्वास्थ्य सुविधा एवं नियमित दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला जेल में विचाराधीन बंदियों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी वाले बंदियों की जानकारी एकत्र कर उन्हें कुछ विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की हिदायत दी।
इस अवसर पर अधिकारियों ने जिला जेल के रसोई कक्ष एवं भंडारगृह पहुंचकर बंदियों के लिए तैयार किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं आवश्यक सामानों के रख-रखाव का भी मुआयना किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों के भोजन तैयार करने वाले रसोईयों से जानकारी लेते हुए भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश जेल अधिक्षक को दिए। उन्होंने खाना पकाते समय आवश्यक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। श्री पाण्डे एवं कलेक्टर ने जेल परिसर स्थित शौचालयों एवं स्नानागारों की भी साफ-सफाई का जायजा लिया एवं बैरक के यथास्थानों पर आवश्यक मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों के मनोरंजन के लिए बैरक परिसर में बैडमिंटन, बाॅलीबाल सहित अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराने की हिदायत दी।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा महिला जेल का भी निरीक्षण कर महिला बंदियों से वहां की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बंदी महिलाओं के लिए जेल परिसर में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था कर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्घ कराने के निर्देश दिए। जिला सत्र न्यायधीष श्री पाण्डे एवं कलेक्टर ने जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी से उनके प्रकरणों की जानकारी लेकर उन्हें यथासंभव आवश्यक विधिक सहायता पहुॅंचाने के निर्देश दिए।