‘बाहर वाली’ के लिए शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, सुनकर काँप उठेगी रूह
नालंदा: बिहार के नालंदा से अवैध संबंधों को लेकर एक हैरतंअगेज घटना सामने आई है। इस कहानी का विलेन शादीशुदा व्यक्ति है। जिसने अपनी प्रेमिका के लिए पत्नी एवं मासूम बेटी को रास्ते से हटाने के लिए वो किया जिसे देख और सुनकर रूंह कांप उठती है। विरोध करने पर अपराधी ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाकर क़त्ल किया फिर एक वर्ष की बच्ची को पत्थर पर पटक कर मार डाला।
मृतका की भाभी सारे थाना क्षेत्र के सैबद्दीनगर गांव निवासी कंचन देवी ने कहा कि 2015 में जयमंती की शादी हुई थी। शादी के कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। मगर कुछ वक़्त पश्चात् उसके पति के गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध हो गए। जिसका वो बार-बार विरोध करती थी। मंगलवार की रात लड़की को घर लेकर आ गया। इस पर पति-पत्नी के बीच खूब विवाद हुआ। मृतक महिला ने इसकी खबर अपने मायके वालों को फोन पर दी।
इस बात की जानकारी मिलते ही अपराधी ने पहले 1 वर्षीय मासूम को जमीन पर पटक कर मार डाला। फिर अपनी का गला दबा दिया। मायके वाले जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मां-बेटी का शव पड़ा है। उन्होंने तत्काल ही इसकी तहरीर पुलिस को दी। वारदात को अंजाम देने के पश्चात् अपराधी एवं उसके पिता-माता घर छोड़कर फरार हो चुके थे। वहीं मामले में थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने कहा कि महिला की मौत की तहरीर पर गांव पहुंची पुलिस को पास में ही उसकी बेटी का शव मिला है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मायके वालों के इल्जाम को ध्यान में रखते हुए पुलिस तहकीकात कर रही है। अपराधी गांव से फरार है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।