
बिग ब्रेकिंग भाजपा नेता गेंद बिहारी सिंह को बगीचा पुलिस बेवजह की मारपीट, बगीचा हुई छावनी में तब्दील
मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा का जहां बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम समरबार निवासी भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह को बगीचा पुलिस के द्वारा मारपीट किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बगीचा पुलिस आज सुबह ग्राम दुर्गा पारा से गेंद बिहारी सिंह को गांव वालों के सामने मारपीट करते हुए पुलिस गाड़ी में बिठा लिया और गाड़ी में भी लाते समय मारपीट किया। थाना लाने के बाद भी गेंद बिहारी सिंह को मारपीट किया गया है। उसके बाद से भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर वासियों में आक्रोश है और पूरा बगीचा बंद कराया जा रहा है साथ ही थाना घेरावा भी किया जा रहा है।