
रायगढ़! नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 34 के महिला पार्षद ने पति के संग खाया जहर । हाल ही में हुई थी पार्षद पति के साथ मारपीट कई मामलों को लेकर परेशान चल रही थी महिला पार्षद व पति खबर मिल रही है कि भाजपा महिला पार्षद और पति ने कल रात अचानक दोनों पति-पत्नी ने खा लिया जाहर । मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपचार ।
सूत्रों की माने तो पति पत्नी के हालत अब तक सुधार नहीं आया है इसके अलावा इस मामले में कई गंभीर आरोप लग सकते हैं। बहरहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाई हुई है