
रायगढ़ बरसात के दिनों में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में रायगढ़ भाजपा और युवा मोर्चा ने भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर बिजली कार्यालय पहुंचते हुए कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया।
रायगढ़ समेत पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली गुल की समस्या को रायगढ़ भाजपा और युवा मोर्चा द्वारा मुद्दा बनाते हुए भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर सैकड़ो की संख्या में भाजपा के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे जो नारेबाजी करते हुए रायगढ़ बिजली ऑफिस पहुंचे जहां पहले से मौजूद पुलिस बल की उपस्थिति में नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन बिजली ऑफिस के सामने किया, प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार और बिजली विभाग पर यह आरोप लगाया कि वह लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसका उदाहरण रायगढ़ में घटित एक घटना है जिसमें एक युवा बिजली विभाग की गलती की वजह से अपनी जान गवा बैठा, इन्हीं सब मुद्दे को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विभाग का घेराव करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा। पुलिस की मौजूदगी में यह प्रदर्शन बिल्कुल शांतिपूर्वक तरीके से किया गया ।
