
बिजली का तार टूटने से गांव में फैली करंट, 8 भैंसों की मौत, घरों में लगे कूलर-पंखों में लगी आग.. दहशत का माहौल
छतरपुर, मध्यप्रदेश। छतरपुर के लवकुश नगर इलाके में बड़ा हादसा हो गया। बिजली का तार टूटने से गांव में करंट फैल गया। करंट के चपेट में आने से 8 भैंसों की मौत हो गई।
गांव के घरों की दीवारों सहित दरवाजे खिड़कियों में करंट फैल गई। घरों के कूलर, पंखों के साथ कनेक्शन के डिब्बों में भी आग लग गई।
सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन को काटकर अलग किया।