
मोटर सायकल से प्रतिबंधित कफ सिरफ की तस्करी करने वाले आरोपी को चौकी पण्डरापाठ थाना बगीचा पुलिस ने किया गिरफ्तार
⏺️ तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल, प्रतिबंधित कफ सिरप 95 नग शीशी कीमती 11,400 रू. जप्त,
⏺️ चौकी पण्डरापाठ थाना बगीचा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 122/2020 धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
मामला जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा का है जहां दिनांक 09.09.2020 के रात्रि करीबन 08 बजे मुखबीर से चौकी प्रभारी पण्डरापाठ को सूचना मिली कि मोटर सायकल क्र. CG 15 DA 7150 में बाहरी व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप को अपने पास थैला में रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राम भड़िया आया हुआ है। ग्रामीणों द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ करने पर अज्ञात व्यक्ति अपने मोटर सायकल को ग्रामीणों के पास छोड़कर भाग गया एवं कफ सिरप से भरे थैला का अपने साथ ले गया। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उक्त मोटर सायकल को जप्त कर अज्ञात व्यक्ति की खोजबीन करने के दौरान गांव के किनारे प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स का 95 नग शीशी कीमती 11,400 रू. मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना दौरान जप्तशुदा मोटर सायकल के मालिक का पता-तलाश करने पर परिवहन अधिकारी सरगुजा द्वारा उसका नाम मो. अल्ताफ खान बताया गया। उक्त आरोपी घटना के बाद से फरार था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में होने की जानकारी मिलने पर चौकी पण्डरापाठ से तत्काल टीम गठित कर आरोपी के निवास पर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त प्रतिबंधित कफ सिरप को विक्रय करने हेतु जाना बताया। मामले में आरोपी मो. अल्ताफ खान उम्र 36 वर्ष निवासी डुमरडीह थाना धौरपुर जिला सरगुजा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 17.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. जे.आर. कुर्रे, प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, प्र.आर. 61 प्रकाश नारायण वाजपेयी, आर. 326 कोसमोस तिर्की, आर. 550 मंगल कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।