बिजली गुल…सियासत भर-भर के फुल! 12000 मेगावाट बिजली सप्लाई के बाद भी फूल रही पावर सेक्टर की सांसें?

भोपाल:मध्य प्रदेश दावा ये करता है कि वो सरप्लस पावर स्टेट है। मार्च में एनटीपीसी से मिलने वाली अपने हिस्से की बिजली सरेंडर करने वाला स्टेट भी है। जब इतना सबकुछ है तो मध्य प्रदेश पावर सेक्टर की सांसे 12 हज़ार मेगावाट बिजली सप्लाई पर क्यों फूल रही है? यही वजह है कि प्रदेश में बिजली और कोयला संकट पर सियासत भी पुरजोर ढंग से गरमाई हुई है, जहां विपक्षी कांग्रेस से बिजली का हिसाब मांग रही है तो सरकार और बीजेपी सफाई दे रही है।मध्यप्रदेश में बिजली संकट के आरोपों और हालात बेहतर होने के सरकारी दावों के बीच ये 3 घटनाएं देखिए। पहला मामला कटनी जिला अस्पताल की है, यहां डेढ़ घंटे तक बिजली कटौती के कारण सोनोग्राफी जैसी कई जांचें बंद रहीं। मरीज स्ट्रैचर पर और उस पर गमछे से हवा करने की मजबूरी और गर्मी से हलाकान ज़मीन पर लेटे बच्चों की बेबसी दिखी। दूसरा मामला नरसिंहपुर की जहां बिजली कटौती से परेशान किसानों ने बिजली कंपनी दफ्तर का घेराव किया और तीसरा मामला जबलपुर में बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन की, यहां फुल्ली एयर कंडीशन्ड तरंग ऑडिटोरियम में संकट को दूर करने ऊर्जा मंत्री और विभागीय अफसरानों का मंथन शुरु हुआ। अब आप समझ ही गए होंगे लेकिन आंकड़ों से भी जानिए कि प्रदेश में बिजली और कोयला संकट के क्या हालात हैं।

एक ओर मंत्रीजी ने बिजली संकट का दोष कुदरत पर मढ़ते दिखे तो बिजली और कोयला संकट में विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिला। कांग्रेस ने सरकार पर कोयला आयात के नाम पर कमीशनबाजी का आरोप भी लगा दिया। हालांकि सत्ता पक्ष बिजली संकट को नकारता रहा।

प्रदेश में बिजली संकट पर गहराई सियासत के बीच जबलपुर में जारी ऊर्जा विभाग के मंथन का नतीजा भी देखने लायक होगा। इस मंथन से अमृत निकलेगा या अधिकारी बीते दिनों एनटीपीसी की प्रदेश के हिस्से की 1 हजार मेगावाट बिजली सरेंडर कर देने जैसी गलती से कुछ सीखेंगे ये भी देखना होगा।हालांकि जनता और प्रदेश के पावर सेक्टर को फिलहाल लॉन्ग टर्म की बजाय शॉर्ट टर्म इंतज़ामों और गर्मी के कहर के बीच बिजली कटौती से निज़ात का इंतज़ार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button